निफ्टी 8900 के नीचे बंद, सैंसेक्स 80 अंक गिरा

Monday, Feb 27, 2017 - 04:09 PM (IST)

नई दिल्लीः मार्च सीरीज की शुरूआत बाजार के लिए अच्छी नहीं रही है। सैंसेक्स 0.3 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी 8900 के नीचे बंद हुआ है, जबकि सैंसेक्स 28800 के आसपास बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कोई खास एक्शन नहीं देखने को मिला है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

बैंकिंग, ऑटो, मेटल, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिला है। बैंक निफ्टी 1.25 फीसदी गिरकर 20,613 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.3 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.7 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि ऑयल एंड गैस और आईटी शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिखी है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 80 अंक यानी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 28,813 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 43 अंक यानी 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 8,897 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में आइडिया सेल्युलर, एक्सिस बैंक, भारती इंफ्रा, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी और एलएंडटी 4.25-1.2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, अरविंदो फार्मा, ल्यूपिन, एचयूएल, विप्रो और कोल इंडिया 4.75-0.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में वॉकहार्ट, जिंदल स्टील, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, टोरेंट फार्मा और नाल्को सबसे ज्यादा 7.7-3.1 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में आईडीबीआई बैंक, कंसाई नेरोलैक, इमामी और एसजेवीएन सबसे ज्यादा 3.4-2.5 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में रेस्पोंसिव इंडस्ट्रीज, जय भारतमारुति, ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज, आधुनिक इंडस्ट्रीज और विजया बैंक 16.5-9.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में मोनेट इस्पात, ऑनमोबाइल ग्लोबल, जेएंडके बैंक, इंट्रासॉफ्ट टेक और ओके प्ले सबसे ज्यादा 5.9-5 फीसदी तक लुढ़कर बंद हुए हैं।

Advertising