दूसरे दिन चढ़ा बाजार

Tuesday, Apr 12, 2016 - 05:16 PM (IST)

मुंबईः विदेशी बाजारों की तेजी के बीच घरेलू स्तर पर जारी वर्ष में मॉनसून के बेहतर रहने के अनुमान से खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में मांग बढऩे की उम्मीद में ऑटो समूह में हुई मजबूत लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार करीब आधी फीसदी की उछाल के साथ लगातार दूसरे दिन तेजी पर रहे। 

 

बी.एस.ई. का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 123.43 अंक अर्थात 0.49 फीसदी की मजबूती के साथ 25145.59 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 37.55 अंक यानी 0.49 फीसदी चढ़कर 04 अप्रैल के बाद 7700 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 7708.95 अंक पर बंद हुआ। 

 

सैंसेक्स की 23 कम्पनियों में तेजी रही जबकि शेष 7 में गिरावट दर्ज की गई। मौसम का अनुमान लगाने वाली कम्पनी स्काईमैट के बयान से शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही जिसमें उसने कहा है कि वर्ष 2016 में मॉनसून सीजन में बारिश के सामान्य से बेहतर रहने की संभावना 35 प्रतिशत है। इससे विशेषकर ग्रामीण इलाकों में वाहनों की मांग बढऩे की उम्मीद से ऑटो के साथ ही लगभग सभी समूहों में निवेशधारणा मजबूत रही। इसके अलावा छोटी और मझौली कम्पनियों में लिवाली के जोर से भी बाजार को समर्थन मिला है। 

 

बी.एस.ई. का मिडकैप एक प्रतिशत बढ़कर 10817.39 अंक और स्मॉलकैप 0.90 फीसदी की बढ़त लेकर 10828.24 अंक पर रहा। विदेशी बाजारों के चढऩे से भी सैंसेक्स और निफ्टी दोनों में लिवाली देखी गई। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.04, जापान का निक्की 1.13, हांगकांग का हैंगसैंग 0.31 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.56 फीसदी चढ़ा जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.31 फीसदी उतर गया। इस दौरान धातु समूह की 1.38 फीसदी गिरावट को छोड़कर बी.एस.ई. के शेष 19 समूहों में तेजी का रुख रहा। 

 

ऑटो समूह में सर्वाधिक 1.61 फीसदी की मजबूती देखी गई। वहीं, यूटिलिटीज, तेल एवं गैस, हैल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पूंजीगत वस्तुएं और इंडस्ट्रियल्स समूह के शेयर भी 1.43 फीसदी तक चढ़े। बी.एस.ई. में कुल 2745 कम्पनियों के शेयरों मेें कारोबार हुआ जिनमें 1521 में बढ़त और 1101 में गिरावट रही जबकि 123 के भाव अपरिवर्तित रहे। 

Advertising