बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 199 अंक उछला और निफ्टी 12110 के स्तर पर बंद

Wednesday, Nov 27, 2019 - 03:34 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार आज तेजी की साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 199.31 अंक यानि 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 41,020.61 के स्तर पर और निफ्टी 72.60 अंक यानि 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 12,110.30 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिड-स्मॉल कैप शेयरों में बढ़त
मिड और स्मॉल कैप शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.82 फीसदी बढ़कर 14915 के करीब और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 13437 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक निफ्टी 157 अंकों की बढ़त के साथ 31875 के स्तर पर बंद हुआ है। आज आईटी, मेटल, फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.67 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.86 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।

टॉप गेनर्स
यस बैंक, SBI, मारुति सुजुकी, एचयूएल, ओएनजीसी, अल्ट्रा टेक सीमेंट, हिंडाल्को

टॉप लूजर्स
भारती इंफ्राटेल, सिप्ला, लार्सन, ICICI बैंक, आईटीसी, टाटा स्टील, एनटीपीसी

Supreet Kaur

Advertising