वित्त मंत्री की घोषणा से बाजार में बहार, सेंसेक्स 1921 अंक चढ़ा और निफ्टी 11275 के स्तर पर बंद

Friday, Sep 20, 2019 - 03:35 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से घरेलू कंपनियों पर लगने वाले कॉरपोरेट टैक्स में छूट की घोषणा से भारतीय शेयर बाजार आज भारी उछाल के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 1,921.15 अंक यानि 5.32 फीसदी की बढ़त के साथ 38,014.62 के स्तर पर और निफ्टी 570.65 अंक यानि 5.33 फीसदी की बढ़त के साथ 11,275.45 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 2200 अंक तक उछला और निफ्टी 11300 के स्तर के पार पहुंच गया।

मिड-स्मॉल कैप शेयरों में बढ़त
मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बाजार की बढ़त में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 6.28 फीसदी बढ़कर 14120 के करीब और स्मॉलकैप इंडेक्स 3.94 फीसदी की बढ़त के साथ 13204 के पार बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक निफ्टी 2223 अंकों की बढ़त के साथ 28981 के स्तर पर बंद हुआ है। आज ऑटो, मेटल, मीडिया, फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 9.90 फीसदी, मेटल इंडेक्स 5.68 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 2.36 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 3.37 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।

बाजार में तेजी का कारण
सरकार ने आर्थिक वृद्धि दर को गति देने के लिए बड़ी घोषणा करते हुए शुक्रवार को कॉरपोरेट टैक्स की प्रभावी दर घटा दी। अब घरेलू कंपनियों के लिए सभी अधिशेषों और उपकर समेत कॉरपोरेट टैक्स की प्रभावी दर 25.17 फीसदी होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नई दर इस वित्त वर्ष के 1 अप्रैल से प्रभावी होगी। सीतारमण ने कहा कि यदि कोई घरेलू कंपनी किसी भी प्रोत्साहन का लाभ नहीं लें तो उनके लिए कॉरपोरेट टैक्स की दर 22 फीसदी होगी। उन्होंने कहा कि आयकर अधिनियम तथा वित्त अधिनियम में किए गए बदलाव अध्यादेश के जरिए अमल में लाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 22 फीसदी की दर से आयकर भुगतान करने का विकल्प चुनने वाली कंपनियों को न्यूनतम वैकल्पिक कर देने की जरूरत नहीं होगी।

टॉप गेनर्स
हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, अल्ट्रा टेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एसबीआई

टॉप लूजर्स
पावर ग्रिड कॉर्प, इंफोसिस, ज़ी एंटरटेनमेंट, एनटीपीसी, टीसीएस, एचसीएल टेक

Supreet Kaur

Advertising