शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 1075 अंक चढ़ा और निफ्टी 11600 के पार बंद

Monday, Sep 23, 2019 - 03:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से घरेलू कंपनियों पर लगने वाले कॉरपोरेट टैक्स में छूट की घोषणा से भारतीय शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 1,075.41 अंक यानि 2.83 फीसदी की बढ़त के साथ 39,090.03 के स्तर पर और निफ्टी 329.20 अंक यानि 2.92 फीसदी की बढ़त के साथ 11,603.40 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिड-स्मॉल कैप शेयरों में बढ़त
मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बाजार की बढ़त में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.08 फीसदी बढ़कर 14554 के करीब और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.73 फीसदी की बढ़त के साथ 13564 के पार बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक निफ्टी 1566 अंकों की बढ़त के साथ 30548 के स्तर पर बंद हुआ है। आज ऑटो, मेटल, मीडिया शेयरों में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 2.99 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.77 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।

बाजार में तेजी का कारण
सरकार ने आर्थिक वृद्धि दर को गति देने के लिए बड़ी घोषणा करते हुए शुक्रवार को कॉरपोरेट टैक्स की प्रभावी दर घटा दी। अब घरेलू कंपनियों के लिए सभी अधिशेषों और उपकर समेत कॉरपोरेट टैक्स की प्रभावी दर 25.17 फीसदी होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नई दर इस वित्त वर्ष के 1 अप्रैल से प्रभावी होगी। इससे सेंसेक्स ने शुक्रवार को 1,921 अंक की लंबी छलांग लगाई। यह एक दशक से अधिक में किसी कारोबारी दिन में सेंसेक्स की सबसे ऊंची बढ़त है। इसके अलावा जीएसटी परिषद ने होटल शुल्क तथा कुछ सामान पर भी कर की दरें घटाने की घोषणा की है।

टॉप गेनर्स
बीपीसीएल, बजाज फाइनेंस, लार्सन, आयशर मोटर्स, एशियन पेंट्स, ICICI बैंक, आईटीसी

टॉप लूजर्स
ज़ी एंटरटेनमेंट, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड कॉर्प, सिप्ला, एनटीपीसी, टीसीएस

Supreet Kaur

Advertising