शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 495 अंक लुढ़क कर बंद

Monday, Apr 22, 2019 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्लीः सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 495.10 अंकों की गिरावट के साथ 38645.18 जबकि निफ्टी 158.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,594.45 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 522 अंक लुढ़क गया। इसने 38,617.78 का निचला स्तर छुआ। निफ्टी 150 से ज्यादा प्वाइंट गिरकर 11,587.75 तक पहुंच गया। इससे पहले जेट संकट और प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे आने से पहले निवेशकों में छाई मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार लाल निशान में खुले।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 120 अंकों की गिरावट के साथ 39,040 अंकों पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 74 अंकों की गिरावट के साथ 11,678 अंकों पर खुला। सुबह 9.29 बजे सेंसेक्स 185 अंकों की गिरावट के साथ 38,954 अंकों पर और निफ्टी 64 अंकों की गिरावट के साथ 11,688 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में मिडकैप-स्मॉलकैप सेक्टर के शेयरों समेत सभी प्रमुख सेक्टरों में बिकवाली का माहौल बना हुआ है। इस कारण सभी सेक्टर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में केवल आईटी और टेक कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। नकदी संकट के कारण ऑपरेशन से बाहर चल रही जेट एयरवेज के शेयर सुबह 9.32 बजे 13 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में भी आईटी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
सेंसेक्स के शुरुआती कारोबार में सिनर्जी, केपीआर मिल्स, आईनॉक्स विंड, महिंद्रा लाइफस्पेश डवलपर्स लिमिटेड और जीएचसीएल लिमिटेड में तेजी का माहौल है। निफ्टी में रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल और विप्रो में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
सेंसेक्स के शुरुआती कारोबार में जेट एयरवेज, हिंन्दुस्तान पेट्रोलियम, आरकॉम, डीएचएफएल और रिलायंस कैपिटल में मंदी का माहौल है। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, यस बैंक, हिंडाल्को, वीईडीएल और इंड्सइंड बैंक में मंदी का माहौल है।

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 47 पैसे टूटा 
निर्यातकों और बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग आने से रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 47 पैसे लुढ़क कर 69.82 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निर्यातकों से अमेरिकी मुद्रा की मांग आने और घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआती गिरावट से रुपए पर दबाव रहा। बृहस्पतिवार को रुपया 25 पैसे मजबूत होकर 69.35 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को ' गुड फ्राइडे ' के चलते मुद्रा विनिमय बाजार बंद रहा।
 

jyoti choudhary

Advertising