शेयर बाजार में हाहाकार, सेेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 10500 के नीचे बंद

Monday, Dec 10, 2018 - 03:40 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के 5 अहम राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कमजोर प्रदर्शन के अनुमानों से सोमवार को शेयर बाजार को तगड़ा झटका लगा। दिनभर के कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 713.53 अंकों की गिरावट के साथ 34,959.72 और निफ्टी 205.25 अंक फिसल कर 10,488.45 पर बंद हुआ।

वहीं शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 468.59 अंक यानी 1.31% टूटकर 35,204.66 पर जबकि निफ्टी 185.00 अंक यानी 1.73% कमजोर होकर 10,508.70 पर खुला। थोड़ी ही देर में गिरावट बढ़ गई और सेंसेक्स 650 अंक से ज्यादा कमजोर होकर हुआ। वहीं निफ्टी 192 अंक गिरा।

इन वजहों से मार्केट में गिरावट
-पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल में केंद्र में शासित बीजेपी की स्थिति कमजोर दिखाई जा रही है।
-इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपए के कमजोर पड़ने का असर भी बाजार पर दिख रहा है।
-ओपेक द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में 12 लाख बैरल रोजाना की कटौती की घोषणा के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल करीब एक प्रतिशत चढ़ गया है।

RIL में 4 फीसदी की बड़ी गिरावट
मार्केट के हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) में 4 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरे टॉप लूजर्स में शामिल इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 4.20 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 3.80 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 3.24 फीसदी, पावर ग्रिड 3.15 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

मिड और स्मॉल कैप
मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी टूटकर 13880 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 14474 के स्तर पर नजर आ रहा है। 

कोटक महिंद्रा का शेयर 6 फीसदी टूटा कोटक महिंद्रा के शेयर पर प्रेशर खासा बढ़ गया है। दरअसल शेयरहोल्डिंग के मुद्दे पर राहत पाने के लिए प्रमोटर ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। प्राइवेट लेंडर ने बीएसई में दी फाइलिंग में कहा, 'उसके पास इसके अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है।' इस खबर के बाद दोपहर में कोटक महिंद्रा का शेयर लगभग 6 फीसदी टूट गया, जो फिलहाल 1206 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

टॉप गेनर
आईओसी, बीपीसीएल, एचपीसीएल, कोल इंडिया, मारुति सुजुकी 

टॉप लूजर
कोटक महिंद्रा, इंडियाबुल्स एचजीएस, भारती एयरटेल, अदानी बंदरगाह
 

jyoti choudhary

Advertising