शेयर बाजार धड़ाम, सैंसेक्स 309 अंक लुढ़का और निफ्टी 10666 अंक पर बंद

Monday, Feb 05, 2018 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, और आगे कमजोरी और गहराती चली गई। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 309.59 अंक यानि 0.88 फीसदी गिरकर 34,757.16 पर और निफ्टी 94.05 अंक यानि 0.87 फीसदी गिरकर 10,666.55 पर बंद हुआ। शेयरों से कमाई पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स ने ऐसे मूड खराब किया कि बाजार शुरुआत में ही आज औंधे मुंह गिर गया।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 16,559.5 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 16,076.4 के स्तर तक गिरा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 19,721.7 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 19,146 के स्तर तक लुढ़का था। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरकर 17,782 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 17,248.5 के स्तर तक टूटा था।

बाजार में गिरावट का कारण
इस भारी गिरावट का मुख्य कारण बजट में निवेशकों को लेकर किए जेटली के एलान है। दरअसल सरकार ने 1 फरवरी को लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगा दिया है। इससे निवेशकों का सेंटीमेट्स बिगड़ा है। इसके तहत एक साल से ज्यादा रखे गए शेयरों पर अगर 1 लाख से ज्यादा इनकम होती है, तो निवेशकों को 10% टैक्स देना होगा। वहीं, बजट में सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) को हटाने का भी एलान नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि निवेशकों को दोनों तरह के टैक्स देने होंगे।

टॉप गेनर्स
भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, एचपीसीएल, बॉश, पावर ग्रिड कॉर्प, आईटीसी, भेल

टॉप लूजर्स
एचडीएफसी, लार्सन, इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा, बजाज ऑटो

Advertising