सेंसेक्स 35 अंक नीचे, निफ्टी 11750 के करीब बंद

Tuesday, Apr 30, 2019 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार आज लाल निशान में बंद हुए है। सेंसेक्स करीब 35 अंक टूटकर और निफ्टी 6.5 अंक की कमजोरी के साथ बंद हुए है। दिग्गज शेयरों के साथ मिड और स्मॉल कैप शेयरों की भारी पिटाई देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.16 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 1.3 फीसदी टूटक बंद हुआ है। हालांकि तेल और गैस शेयरों ने बाजार को आज सहारा देना का काम किया है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है।

बैंकिंग शेयरों में जोरदार पिटाई दिखने को मिली। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.3 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.4 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है। बैंकिंग शेयरों में कमजोरी के चलते बैंक निफ्टी 0.83 फीसदी टूटकर 29800 के स्तर के नीचे बंद हुआ है। आज के कारोबार में ऑटो, रियल्टी, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 1.7 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 2.3 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.6 फीसदी टूटकर बंद हुए है।

हालांकि मेटल, मीडिया, आईटी और फाइनेशिंयल सर्विसेस शेयरों से बाजार को कुछ सहारा मिला। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.4 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1.4 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.2 फीसदी और फाइनेशिंयल सर्विसेस इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 35.78 अंक यानि 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 39031.55 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6.50 अंक यानि 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 11748.15 के स्तर पर बंद हुआ है।

jyoti choudhary

Advertising