बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 284 अंक लुढ़का और निफ्टी 10150 के करीब बंद

Wednesday, Mar 07, 2018 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार  गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 284 अंक यानि 0.85 फीसदी गिरकर 33,033 पर और निफ्टी 95 अंक यानि 0.93 फीसदी गिरकर 10,154  पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज सैंसेक्स 32991 अंक तक लुढ़क गया। बैंकिंग शेयरों में दबाव का असर आज बाजार पर देखने को मिला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.32 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.16 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ है।

बैंकिंग निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 1.18 फीसदी गिरकर 24160 के स्तर पर बंद हुआ है। आज निफ्टी ऑटो में 0.34 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 1.56 फीसदी गिरावट आई। मेटल शेयरों में आज 1.33 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

बाजार में गिरावट का कारण
पीएनबी घोटाले की जांच के लिए सीरियस फ्रॉड इन्‍वेस्टिगेशन ऑफिस यानि एसएफआईओ ने आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। 31 बैंकों के कंसोर्टियम ने गीतांजलि ग्रुप को वर्किंग कैपिटल की सुविधा दी थी और आईसीआईसीआई बैंक इनमें कर्ज देने वाला लीड बैंक था। इस खबर से बैंकिंग स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली। पिछले दो दिनों में आईसीआईसीआई बैंक का स्टॉक 6 फीसदी तक टूट गया है।

टॉप गेनर्स
एचसीएल टेक, आईटीसी, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स

टॉप लूजर्स
अदानी पोर्ट्स, एसबीआई, आइडिया, टाटा पावर, आईसीआईसीआई बैंक, भेल, ओएनजीसी

Advertising