शेयर बाजार धड़ाम, सैंसेक्स 232 अंक लुढ़का और निफ्टी 10500 के नीचे खुला

Wednesday, Feb 28, 2018 - 09:28 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स   190.76 अंक यानि 0.56 फीसदी गिरकर 34,155.63 पर और निफ्टी 65.35 अंक यानि 0.62 फीसदी गिरकर 10,488.95 पर खुला। वहीं आज सरकार दिसंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़े के साथ-साथ औद्योगिक वृद्धि (आईआईपी) का आंकड़ा जारी करेगी। शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स 232 अंक यानि 34114 तक लुढ़क गया।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.25 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी लुढ़का है।

बैंक निफ्टी में कमजोरी
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी 1.3 फीसदी गिरकर 25,044 के स्तर पर आ गया है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
फेड चेयरमैन के बयान के बाद अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। जेरोम पॉवेल ने कहा कि महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरें बढ़ेंगी। चरणों में ब्याज बढ़ाने से नौकरिया बढ़ेंगी। मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 299.2 अंक यानि 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 25,410 के स्तर पर और नैस्डैक 91.1 अंक यानि 1.25 फीसदी गिरकर 7,330.4 के स्तर पर बंद हुआ है। दूसरी और जापान का बाजार निक्केई 113 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 22,277 के स्तर पर, हैंग सेंग 323.5 अंक यानि 1 फीसदी टूटकर 30,945 के स्तर पर और एसजीएक्स निफ्टी 57 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,505 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
सिप्ला, बीपीसीएल, एचसीएल टेक, टीसीएस, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, सन फार्मा

टॉप लूजर्स
एचपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, वेदान्ता, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यस बैंक, टाटा स्टील, ऐक्सिस बैंक

Advertising