बाजार में तेजी, सैंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त

Friday, Apr 21, 2017 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहे मजबूती के संकेतों के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले हैं। प्रमुख सूचकांक सैंसेक्स 127 अंकों की तेजी के साथ 29,538 के स्तर पर और निफ्टी 43 अंक की बढ़त के साथ 9176 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बी.एस.ई. में 0.38 फीसदी और एन.एस.ई. में 0.42 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में आधे फीसदी और स्मॉलकैप में तीन चौथाई फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

मेटल सेक्टर में खरीदारी
फार्मा को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल सेक्टर में देखने को मिल रही है। निफ्टी बैंक (0.45 फीसदी), ऑटो (0.29 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.35 फीसदी), एफ.एम.सी.जी. (0.51 फीसदी), आई.टी. (0.51 फीसदी), सरकारी बैंक (0.58 फीसदी), निजी बैंक (0.44 फीसदी) और रियल्टी में 0.61 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

रिलायंस टॉप गेनर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 39 हरे निशान में और 11 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंफ्राटेल, गेल, ऑरोफार्मा, रिलायंस और आई.ओ.सी. के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट ग्रासिम, सनफार्मा, पावरग्रिड, टी.सी.एस. और भारती एयरटेल के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

Advertising