बाजार में तेजी, सैंसेक्स 98 अंक बढ़कर 33248 और निफ्टी 10264 पर खुला

Friday, Dec 01, 2017 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्लीः GDP में लगातार 5 तिमाही से चल रही गिरावट में इस बार सुधार हुआ है जो सरकार के लिए राहत भरी खबर है। दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर तिमाही) में बढ़कर जीडीपी ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी हो गई है। वहीं, पिछली तिमाही में 5.7 फीसदी थी। इसका असर आज शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। कल की गिरावट से उबरकर आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 98.31 अंक यानि 0.30 फीसदी बढ़कर 33,247.66 पर और निफ्टी 37.15 अंक यानि 0.36 फीसदी चढ़कर 10,263.70 पर खुला। फिलहाल सैंसेक्स 110 अंक यानि 0.33 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 33258.45 के स्तर पर और निफ्टी 35 अंक यानि 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 10262 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बी.एस.ई. के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.86 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स में 0.78 फीसदी की बढ़ पर कारोबार हो रहा है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 25386 के स्तर के आसपास दिख रहा है। ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में अच्छी बढ़त देखनो को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.86 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.30 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.28 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.56 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में एनर्जी और इंफ्र शेयरों में भी तेजी का रुख है।

टॉप गेनर्स
एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एम एंड एम, आइशर मोटर्स, बॉश, सिप्ला, ओएनजीसी, सन फार्मा

टॉप लूजर्स
एचसीएल टेक, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, कोल इंडिया, यूपीएल, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, एचयूएल

Advertising