मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 138 अंक मजबूत

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 03:37 PM (IST)

नई दिल्लीः सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 138.73 अंकों की बढ़त के साथ 38905.84 तो वहीं निफ्टी 46.90 अंक मजबूत होकर 11,690.35 पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में एक समय 100 अंक से अधिक की बढ़त बना लेने के बाद बीएसई का सेंसेक्स 67.91 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,835.02 अंक पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 21.20 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,664.65 अंक पर चल रहा था। 

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, टीसीएस, कोल इंडिया, एचसीएल टेक, वेदांता, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर 4.12 प्रतिशत तक की तेजी में चल रहे थे। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 897.45 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक 15.99 करोड़ रुपए के शुद्ध बिकवाल रहे।

रुपया सात पैसे गिरा 
बैंकों एवं निर्यातकों की डॉलर मांग बढऩे से सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे गिरकर 69.24 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। डीलरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से भी रुपए पर दबाव रहा। हालांकि सतत विदेशी निवेश और घरेलू बाजार के बढ़त में खुलने से रुपए की गिरावट पर कुछ लगाम रही। शुक्रवार को रुपया 69.17 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 897.45 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की। इस बीच ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत गिरकर 71.45 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 78.27 अंक की बढ़त में 38,845.38 अंक पर चल रहा था।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News