शेयर बाजार में मजबूती: सेंसेक्स 580 अंक चढा, निफ्टी 10,553 पर बंद

Friday, Nov 02, 2018 - 03:43 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल मार्केट में तेजी, रुपए में मजबूती और क्रूड की कीमतों में नरमी से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ खुला। बाजार में चौतरफा खरीददारी से सेंसेक्स 579.68 अंक की मजबूती के साथ 35,011.65 पर बंद हुआ और निफ्टी का कारोबार 172.55 अंक की मजबूती के साथ 10,553.00 बंद हुआ।

सबसे ज्यादा बढ़त निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 3.58 फीसदी दर्ज की गई है। एनर्जी शेयरों में तेज खरीददारी है। बैंक, आईटी और मेटल में भी बढ़त है। हीरो मोटोकॉर्प में 4.6 फीसदी, मारुति में 4.3 फीसदी, यस बैंक में 4.25 फीसदी, वेदांता में 4.16 फीसदी की तेजी है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.45 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.54 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.41 फीसदी चढ़ा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान हैवीवेट शेयोरं में यस बैंक, एशियन पेंट्स, एसबीआई,  HDFC,  RELIANCE, मारुति, कोटक बैंक, ICICI बैंक, आईटीसी,  HDFC बैंक, एचयूएल में बढ़त है। वहीं विप्रो, TCS और कोल इंडिया में गिरावट है।

अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी
अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। गुरुवार को अमेरिकी बाजार 1-1.75 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए। डाओ जोंस 265 अंक की तेजी के साथ 25,381 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 29 अंक की उछाल के साथ 2,740 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 128 अंक चढ़कर 7,434 के स्तर पर बंद हुआ।

टॉप गेनर 
मारुति, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, आईओसी

टॉप लूजर
विप्रो, डॉ. रेडडी, सिप्ला, टीसीएस, पीएनबी
 

jyoti choudhary

Advertising