बाजार में बहार, सैंसेक्स 256 अंक चढ़ा और निफ्टी 10690 के पार बंद

Friday, Apr 27, 2018 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 256.10 अंक यानि 0.74 फीसदी बढ़कर 34,969.70 पर और निफ्टी 74.50 अंक यानि 0.70 फीसदी बढ़कर 10,692.3 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज सैंसेक्स 35000 और निफ्टी 10700 के पार जाने में कामयाब हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त दिखी है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.79 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.42 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.67 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 1.53 फीसदी, एफएमसीजी शेयर 0.32 फीसदी, ऑटो शेयर 0.41 फीसदी, फार्मा शेयर 1.02 फीसदी और मेटल शेयर 0.71 फीसदी बढ़े हैं। आईटी शेयरों में 1.65 फीसदी की गिरावट है।

टॉप गेनर्स
ऐक्सिस बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचपीसीएल, लार्सन, सन फार्मा

टॉप लूजर्स
एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, मारुति सुजुकी, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प

Supreet Kaur

Advertising