बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 186 अंक उछला और निफ्टी 11950 के स्तर पर बंद

Tuesday, Nov 19, 2019 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार आज तेजी की साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 185.51 अंक यानि 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 40,469.70 के स्तर पर और निफ्टी 66.40 अंक यानि 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 11,950.90 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिड-स्मॉल कैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार
मिड और स्मॉल कैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.05 फीसदी गिरकर 14830 के करीब और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 13404 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक निफ्टी 244 अंकों की बढ़त के साथ 31236 के स्तर पर बंद हुआ है। आज आईटी, फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.06 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।

टॉप गेनर्स
भारती इंफ्राटेल, भारती एयरटेल, ऐक्सिस बैंक, ग्रासिम, पावर ग्रिड कॉर्प, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रिलायंस

टॉप लूजर्स
ज़ी एंटरटेनमेंट, यस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प
 

Supreet Kaur

Advertising