बाजार में तेजी, सैंसेक्स 142 अंक चढ़ा और निफ्टी 10750 के पार खुला

Tuesday, May 08, 2018 - 09:20 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 141.71 अंक यानि 0.40 फीसदी बढ़कर 35,349.85 पर और निफ्टी 42.40 अंक यानि 0.40 फीसदी चढ़कर 10,757.90 पर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स 0.23 फीसदी बढ़ा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी बढ़ा है।

बैंक निफ्टी में तेजी
बैंक, मेटल, ऑटो और आईटी शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 222 अंक बढ़कर 26074 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 0.23 फीसदी, मेटल में 0.35 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.22 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में भी आज तेजी देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी भी हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कल के कारोबार में डाओ जोंस भी बढ़त पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार ऊंचाई से फिसले लेकिन बढ़त पर बंद हुए। ईरान पर ट्रंप के ट्वीट के बाद बाजार पर दबाव देखने को मिला। ट्रंप ने कहा है कि मंगलवार को ईरान डील पर फैसले का एलान होगा। कल के कारोबार में टेक्नोलॉजी शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी। उधर 2014 के बाद पहली बार क्रूड 76 डॉलर प्रकि बैरल के पार निकल गया है। हालांकि ट्रंप के बयान के बाद क्रूड में हल्की नरमी आती दिखी है।

टॉप गेनर्स
आईसीआईसीआई बैंक, लुपिन, सिप्ला, कोल इंडिया, आइशर मोटर्स, आईटीसी, अदानी पोर्ट्स

टॉप लूजर्स
इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, विप्रो, एचयूएल, गेल, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा

Supreet Kaur

Advertising