सैंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी 8900 के पार बंद

Tuesday, Feb 21, 2017 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार में 9 सितंबर के बाद निफ्टी पहली बार 8900 के पार बंद हुआ। 26 दिसंबर 2016 से अब तक निफ्टी 1000 प्वाइंट चढ़ चुका है। मिडकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। बाजार में तेजी का ये चौथा दिन था। सैंसेक्स 100 अंक यानि 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 28760 के ऊपर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 28 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 8900 के पार बंद हुआ है।

बाजार में आज दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 20850 के स्तर के आसपास बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी के आईटी और इंफ्रा इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी के मेटल, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.3 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.4 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.1 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स में 0.4 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली।

दिग्गज कंपनियों की बात करें तो एक्सिस बैंक, अरविेंदो फार्मा और एशियन पेंट्स में आज तेजी देखने को मिली। लेकिन भारती एयरटेल, टीसीएस और टाटा पावर पर आज दबाव देखने को मिला।

Advertising