तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार: सेंसेक्स 38 हजार के पार पहुंचा, निफ्टी में भी उछाल

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 04:35 PM (IST)

शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार पांचवें दिन शुक्रवार को भी बरकरार रहा। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक बार फिर 38 हजार का आंकड़ा पार कर गया। सेंसेक्स 269.43 अंकों (0.71%) की तेजी के साथ 38,024.32 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 83.60 अंकों ( 0.74%) के उछाल के साथ 11,426.85 पर बंद हुआ। 

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,254.77 का ऊपरी स्तर, जबकि 37,760.23 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 11,487.00 का ऊपरी स्तर, जबकि 11,370.80 का निचला स्तर छुआ। 

इन शेयरों में रही तेजी 
बीएसई पर कोटक बैंक के शेयर में सर्वाधिक 4.31 फीसदी, ओएनजीसी में 2.84 फीसदी, पावरग्रिड में 2.61 फीसदी, टीसीएस में 2.59 फीसदी और एनटीपीसी के शेयर में 2.50 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर कोटक बैंक के शेयर में सर्वाधिक 4.65 फीसदी, आईओसी में 3.21 फीसदी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 2.94 फीसदी, पावरग्रिड में 2.88 फीसदी और विप्रो के शेयर में 2.67 फीसदी की तेजी देखी गई। 

इन शेयरों में गिरावट 
बीएसई पर हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में सर्वाधिक 2.23 फीसदी, यस बैंक में 1.92 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.71 फीसदी, आईटीसी में 1.52 फीसदी और रिलायंस में 1.39 फीसदी की गिरावट देखी गई। एनएसई पर हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में 2.09 फीसदी, यस बैंक में 1.92 फीसदी, रिलायंस में 1.33 फीसदी, आईटीसी में 1.32 फीसदी और भारती एयरटेल के शेयर में 1.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News