निफ्टी 16 माह के उचचतम स्तर पर, सैंसेक्स 104 अंक उछला

Monday, Aug 08, 2016 - 04:35 PM (IST)

मुंबईः विदेशी बाजारों में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई मजबूत लिवाली के बल पर आज नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 28.20 अंक बढ़कर 16 माह के उच्चतम स्तर 8,711.35 अंक पर पहुंच गया। बी.एस.ई. का सैंसेक्स भी 104.22 अंक के उछाल के साथ डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 28,182.57 अंक पर बंद हुआ। 

 

अमरीका में जारी रोजगार आंकड़ों के मजबूत रहनेे से विदेशी बाजारों में आई तेजी के दम पर घरेलू बाजार में भी निवेशधारणा मजबूत रही। ब्रिटेन का एफ.टी.एस.ई. शुरूआती कारोबार में 0.14 प्रतिशत चढ़ गया। जापान का निक्की 2.44, हांगकांग का हैंगसैंग 1.57, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.65 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.94 फीसदी की बढ़त पर रहा। इसके अलावा देश के महत्वाकांक्षी अप्रत्यक्ष कर सुधार वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) विधेयक को पारित कराने की सरकार की तत्परता से भी निवेशकों में उत्साह देखा गया।

 

बीते सप्ताह राज्यसभा से पारित कराने के बाद आज सरकार ने जी.एस.टी. को लोकसभा में पेश किया है। इससे इसे 01 अप्रैल 2017 से लागू कराने की सरकार की प्रतिबद्धता दिखती है। शुरूआती कारोबार में सैंसेक्स 103.57 अंकों की तेजी के साथ 28,181.92 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर कुछ देर बाद ही 28,226.38 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया लेकिन बिकवाली होने से दोपहर तक यह 28,128.06 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। पूरे दिन उतार-चढ़ाव से गुजरता हुआ अंत में पिछले कारोबारी दिवस के 28,078.35 अंक के मुकाबले 104.22 अंक चढ़कर 28 जुलाई के बाद के उच्चतम स्तर 28,182.57 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 29.7 अंक की बढ़त लेकर 8,712.85 अंक पर खुला। लिवाली होने से कुछ देर बाद यह 8,723.50 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 

 

हालांकि, बिकवाली के दबाव में दोपहर तक 8,697.60 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़का भी। अंत में पिछले दिवस के 8,683.15 अंक के मुकाबले 28.20 अंक बढ़कर 15 अप्रैल 2015 के बाद के उच्चतम स्तर 8,711.35 अंक पर रहा। बड़ी कम्पनियों के मुकाबले बी.एस.ई. की छोटी और मझौली कम्पनियों में निवेशकों ने अधिक रुचि दिखाई। इससे मिडकैप 0.99 फीसदी उछलकर 12,824.32 अंक और स्मॉलकैप 0.71 फीसदी की बढ़त लेकर 12,393.81 अंक पर रहा। इस दौरान दूरसंचार समूह की 2.30 फीसदी गिरावट को छोड़कर बी.एस.ई. के शेष 19 समूहों में तेजी दर्ज की गई। तेल एवं गैस समूह ने सर्वाधिक 1.54 फीसदी मुनाफा कमाया। साथ ही वित्त, एफएमसीजी, आईटी, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, धातु, रियल्टी, पावर और ऊर्जा समूह के शेयर 1.40 फीसदी तक चढ़े। 

Advertising