सैंसेक्स 180 अंक उछलकर बंद, निफ्टी 8500 के पार

Tuesday, Jul 12, 2016 - 05:10 PM (IST)

मुंबईः विदेशी बाजारों की तेजी के सहारे स्थानीय स्तर पर निवेशकों की मजबूत लिवाली के दम पर शेयर बाजार आज आधा फीसदी से अधिक की मजबूती के साथ लगातार दूसरे दिन बढ़त पर बंद हुए। बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 0.66 फीसदी यानी 181.45 अंक चढ़कर पिछले साल 19 अगस्त के उच्चतम स्तर 27,808.14 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 0.63 फीसदी यानी 53.15 अंक बढ़कर 14 अगस्त 2015 के बाद 8500 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 8,521.05 अंक पर रहा। 

 

सैंसेक्स की 19 कम्पनियों में तेजी और शेष 11 में मंदी रही। ब्रिटेन की गृहमंत्री थेरेसा मे के बुधवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की घोषणा और उनके द्वारा अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा किए जाने की उम्मीद में ब्रेग्जिट के बाद ब्रिटेन के राजनीति गलियारों में मचा घमासान शांत हो गया। इससे विदेशी बाजारों में आई तेजी के बल पर घरेलू शेयर बाजार भी गुलजार रहा। ब्रिटेन का एफ.टी.एस.ई. शुरूआती कारोबार में 0.12 प्रतिशत चढ़ गया। 

 

जापान का निक्की 2.46, हांगकांग का हैंगसैंग 1.65, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.14 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.83 फीसदी की बढ़त में बंद हुए। शुरूआती कारोबार में सैंसेक्स 41.12 अंक की तेजी के साथ 27,667.81 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान यही इसका न्यूनतम स्तर भी रहा। मजबूत लिवाली के बल पर यह लगातार बढ़ता हुआ अंतिम कारोबारी घंटे में 27,828.74 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 

 

अंत में पिछले दिवस के 27,626.69 अंक के मुकाबले 181.45 अंक मजबूत होकर 27,808.14 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 34.7 अंक बढ़कर 8,502.60 अंक पर खुला लेकिन थोड़ी देर बाद ही 8,479.20 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। लिवाली होने से आखिरी कारोबारी घंटे में यह 8,526.60 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले दिवस के 8,467.90 अंक की तुलना में 53.15 अंक की बढ़त के साथ 8,521.05 अंक पर रहा। 

 

बी.एस.ई. का मिडकैप 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 12,116.53 अंक और स्मॉलकैप 0.08 फीसदी ऊपर 12,080.86 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान आई.टी., पावर, एफ.एम.सी.जी. और हैल्थकेयर समूह की 0.49 फीसदी तक की गिरावट को छोड़कर बी.एस.ई. के 16 समूहों में लिवाली का जोर रहा। धातु समूह ने सर्वाधिक 2.87 फीसदी मुनाफा कमाया। वहीं, ऑटो, टैलीकॉम, ऊर्जा, वित्त, बेसिक मटिरियल्स, बैंकिंग और रियल्टी समूह के शेयर भी 2.02 फीसदी तक चढ़े। 

Advertising