लगातार दूसरे दिन चढ़ा सैंसेक्स

Friday, Feb 05, 2016 - 04:13 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच बैंकिंग समूह के शेयरों में हुई लिवाली के दम पर आज घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढत बनाने में सफल रहे।  बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 278.54 अंक यानि 1.14 फीसदी उछलकर 24616.97 अंक पर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) का निफ्टी 85.10 अंक अर्थात 1.15 प्रतिशत की मजबूती लेकर 7489.10 अंक पर पहुंच गया। विदेशी बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। 

 

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसैंग 0.55 प्रतिशत तथा दक्षिण कोरिया कोस्पी 0.08 प्रतिशत मजबूत रहा। वहीं, जापान के निक्की में 1.32 प्रतिशत तथा चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.60 प्रतिशत की गिरावट रही। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.69 प्रतिशत तेजी के साथ हरे निशान में खुला। 

 

सैंसेक्स की कुल 30 में से 22 कंपनियां मुनाफ में रहीं। बीएसई के 20 समूहों में से 6 को छोड़कर शेष समूहों में तेजी रही। बीएसई के मंझोली एवं छोटी कंपनियों के शेयर भी बढ़त में रहे। मिडकैप में 1.90 फीसदी तथा स्मॉलकैप में 1.21 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। 

Advertising