बाजार ने बनाया नया रिकॉर्डः सैंसेक्स पहली बार 33300 के पार, निफ्टी 10350 के ऊपर

Monday, Oct 30, 2017 - 12:48 PM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों में तेजी और भारतीय कंपनियों के वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में अच्छे नतीजों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 102.88 अंक यानि 0.31 फीसदी चढ़कर 33260.10 पर और निफ्टी 30.90 अंक चढ़कर 10353.90 पर खुला।  फिलहाल सैंसेक्स 109 अंक यानि 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 33,266 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 34 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 10,357 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सैंसेक्स- निफ्टी का नया रिकॉर्ड
कारोबार के दौरान सैंसेक्स 33332.06, तो निफ्टी 10,383.75 के नए रिकॉर्ड हाईएस्ट लेवल तक पहुंचने में कामयाब हुए। शुक्रवार को निफ्टी 10,366.15 के हाई पर पहुंचा था। लेकिन बाजार में जारी तेजी के चलते निफ्टी ने आज इस लेवल को पार करते हुए 10,383.15 का नया रिकॉर्ड हाईएस्टल लेवल बनाया।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
निफ्टी के सारे सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 24,950 के ऊपर पहुंच गया है। ऑटो, मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी दिख रही है।

टॉप गेनर्स
भारती इंफ्राटेल, यस बैंक, ओएनजीसी, एसबीआई, मारुति सुजुकी

टॉप लूजर्स
विप्रो, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा, कोल इंडिया

Advertising