सैंसेक्स-निफ्टी सपाट होकर बंद, मिडकैप में तेजी

Friday, Mar 31, 2017 - 04:22 PM (IST)

नई दिल्लीः अप्रैल सीरीज की शुरुआत घरेलू बाजारों के लिए सुस्ती भरी रही है। सैंसेक्स 0.1 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी तो कल के ही स्तरों पर आज भी बंद हुआ है। सैंसेक्स 26.92 अंक यानि 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 29,620.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी सपाट होकर 9173.75 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिडकैप शेयर्स में तेजी
हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक उछलकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव दिखा है। बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 21,444 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.25 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि मेटल, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में खरीदारी का माहौल रहा। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.9 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी आई है।

फर्टिलाइजर्स स्टॉक 16% तक उछले
शुक्रवार के कारोबार में फर्टिलाइजर्स शेयरों में 16 फीसदी तक तेजी दर्ज की गई। फर्टिलाइजर्स शेयरों में ये तेजी आज शाम नेशनल यूरिया पॉलिसी-2015 में बदलाव को लेकर कैबिनेट की होने बैठक की वजह से आई है। बीएसई पर एफएसीटी के शेयर में 14.09 फीसदी की तेज दर्ज हुई। कारोबार के दौरान मद्रास फर्टिलाइजर्स में 10.24 फीसदी, आरसीएफ में 9.18 फीसदी और चम्बल फर्टिलाइजर्स में 6.93 फीसदी की मजबूती आई।

Advertising