सैंसेक्स 406 अंक तथा निफ्टी 125 अंक चढ़ा

Tuesday, Dec 27, 2016 - 05:20 PM (IST)

मुंबईः कर की दरों में कमी कर राजस्व बढ़ाने की दिशा में सरकार के प्रयासरत होने के वित्त मंत्री अरुण जेतली के बयान के बल पर घरेलू शेयर बाजारों में आज डेढ़ फीसदी से अधिक की तूफानी तेजी दर्ज की गई। इससे बीएसई का सैंसेक्स 406.34 अंक चढ़कर 26,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 26,213.44 अंक पर तथा एनएसई का निफ्टी 124.60 अंक की तेजी के साथ 8,000 अंक के स्तर से ऊपर 8,032.85 अंक पर पहुंच गया।   

बीएसई के सभी 20 समूह आज तेजी लेकर बंद हुए तथा गेल को छोड़कर सैंसेक्स की शेष 29 कंपनियां भी हरे निशान में बंद हुईं। धातु, सीडी, एफएमसीजी तथा बेसिक मैटेरियल समूह में आज जमकर लिवाली हुई। छोटी कंपनियों की अपेक्षा मंझोली तथा बड़ी कंपनियों में आज अधिक लिवाली हुई। निफ्टी की 51 में 47 कंपनियों में आज लिवाली का जोर रहा। निफ्टी कल 7 महीने के तथा बीएसई का सैंसेक्स 5 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया था और गत सप्ताहांत पर शुक्रवार को छोड़कर पिछले 9 कारोबारी दिवस में से 8 में शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुए थे।   

जेतली ने कल कहा था कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए देश में भी करों की दरें कम करने की जरूरत है और अब समय आ गया है कि कर की दरें कम हो जिससे सेवाओं को अधिक से अधिक वैश्विक प्रतिस्पर्धी बनाकर आय को बढ़ाया जा सके। आगे चलकर सेवाओं में यही महत्वपूर्ण बदलाव नजर आएगा। जेतली के इस बयान का बाजार धारणा पर सकारात्मक असर हुआ और निवेशकों का मनोबल बढ़ा है जिसके बल पर हुयी लिवाली के बल पर तूफानी तेजी दर्ज की गई।

सैंसेक्ज आज 8.33 अंक की तेजी के साथ 25,815.43 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 25,803.19 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गया लेकिन बाद में इसमें लगातार तेजी रही। आईटीसी, टाटा स्टील, अदानी पोटर्स के शेयरों में आए जबरदस्त उछाल से यह कारोबार के दौरान 26,249.03 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक गया। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 1.57 फीसदी यानी 406.34 अंक चढ़कर 26,213.44 अंक पर बंद हुआ। सैंसेक्स की तरह निफ्टी भी 6.85 अंक की तेजी के साथ खुला। 

कारोबार के दौरान यह शुरूआत में ही 7,903.70 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गया। बाद में इसमें दिन भर तेजी रही और यह 8000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 8,044.65 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 1.58 फीसदी यानी 124.60 अंक की तेजी के साथ 8,032.85 अंक पर बंद हुआ। छोटी कंपनियों की तुलना में मंझोली कंपनियों में आज अधिक लिवाली हुई। बीएसई का मिड कैप 197 अंक यानी 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 11,702.83 अंक पर तथा स्मॉल कैप 1.49 फीसदी यानी 172.09 अंक चढ़कर 11,720.83 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,741 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,709 कंपनियों के शेयर तेजी में तथा 859 गिरावट में बंद हुए जबकि 173 कंपनियों के शेयर स्थिर रहे।  

Advertising