सैंसेक्स-निफ्टी सपाट, मिड-स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती

Friday, Feb 03, 2017 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्लीः आज घरेलू बाजारों में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला है। 2 दिनों में 200 अंकों की तेजी के बाद आज निफ्टी में सुस्ती का माहौल रहा है, तो सैंसेक्स की चाल भी सुस्त ही रही है। सैंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर बंद हुए हैं। सैंसेक्स 14 अंकों की बढ़त के साथ 28,240.5 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 7 अंक बढ़कर 8,741 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी
हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.3 फीसदी मजबूत हुआ है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।

ऑटो, मेटल में गिरावट
ऑटो, मेटल और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.8 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.25 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि बैंकिंग, आईटी, फार्मा और कैपिटल गुड्स शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी बढ़कर 20,196.8 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.9 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.75 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स के शेयर्स गिरे
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में बॉश, जी एंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स 2.3-0.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा, टेक महिंद्रा, सिप्ला, बीएचईएल, भारती इंफ्रा, कोल इंडिया, एसबीआई और एक्सिस बैंक 5-1.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

यूनियन बैंक के शेयर्स उछले
मिडकैप शेयरों में सन टीवी, यूनियन बैंक, रिलायंस कम्युनिकेशंस, बैंक ऑफ इंडिया और जिंदल स्टील सबसे ज्यादा 23.9-6.1 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एमटीएनएल, केईआई इंडस्ट्रीज, आर्शिया, मोनेट इस्पात और सिक्वेंट साइंटिफिक 20-11.9 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।

Advertising