सैंसेक्स और निफ्टी में 0.75% की गिरावट

Thursday, Nov 24, 2016 - 05:23 PM (IST)

नई दिल्लीः गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। प्रमुख सूचकांक सैंसेक्स 143.23 अंक गिरकर 25908.58 के स्तर पर और निफ्टी 56.25 अंकों की कमजोरी के साथ 7977.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अंत में निफ्टी 7960 के आसपास बंद हुआ है, जबकि सैंसेक्स 25900 के नीचे आ गया है।

बाजार में गिरावट के यह है कारण
इसके पीछे मुख्य वजह नवंबर माह के डेरीवेटिवों की समाप्ति को देखते हुए निवेशकों द्वारा अपनी भागीदारी को कमजोर करना रही।  ब्रोकरों के अनुसार इसके अलावा अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ौत्तरी की संभावना की वजह से एशियाई बाजारों के कमजोर रहने और डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार गिरावट जारी रहने से भी बाजार में धीमा रूख देखा गया।

सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो और बैंक सैक्टर में
इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो (1.36 फीसदी) और बैंक (1.26 फीसदी) में देखने को मिल रही हैष बैंक (0.81 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.73 फीसदी), एफएमसीजी (0.43 फीसदी), आईटी (0.14 फीसदी), मेटल (0.76 फीसदी), फार्मा (0.87 फीसदी), प्राइवेट बैंक (0.80 फीसदी) और रियल्टी (0.86 फीसदी) में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं मिडकैप (0.81 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.82 फीसदी) की गिरावट देखने को मिल रही है।

निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.6 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.6 फीसदी की कमजोरी आई है। बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी गिरकर 18256 के स्तर पर बंद हुआ है, लेकिन निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.25 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.25 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 1.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

इन शेयर्स में ज्यादा बढ़त
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 3 हरे निशान में और 48 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंडस इंड बैंक (0.29 फीसदी), ऑरोफार्मा (0.27 फीसदी), एचडीएफसी (0.26 फीसदी), मारुति (0.23 फीसदी) और टेकएम (0.22 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, कोटक महिंद्रा बैंक, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और गेल 4-2.2 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, बैंक ऑफ बड़ौदा, पावर ग्रिड, एसीसी, अंबुजा सीमेंट, टीसीएस, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, इंफोसिस और हीरो मोटो 3.9-1.2 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।

वहीं, गिरावट लूपिन (0.93 फीसदी), बैंक ऑफ बड़ौदा (0.74 फीसदी), टाटा स्टील (0.69 फीसदी), एनटीपीसी (0.66 फीसदी) और टाटा मोटर्स (0.64 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

Advertising