सैंसेक्स-निफ्टी सपाट होकर बंद, IT शेयर्स में बढ़त

Thursday, Feb 23, 2017 - 05:03 PM (IST)

नई दिल्लीः सैंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर बंद हुए हैं। दिन के ऊपरी स्तरों से निफ्टी ने 40 अंकों से ज्यादा की बढ़त गंवाई है, जबकि सैंसेक्स की 170 अंकों से ज्यादा की तेजी हवा हो गई। आज के कारोबार में सैंसेक्स ने 29065.31 तक दस्तक दी थी, तो निफ्टी 8982.15 तक पहुंचा था। अंत में निफ्टी 8940 के आसपास बंद हुआ है, जबकि सैंसेक्स 28900 के नीचे आ गया है। सैंसेक्स 28 अंक यानी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 28,893 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 13 अंक यानी 0.15 फीसदी बढ़कर 8,939.5 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मुनाफावसूली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़कर 13532 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि आज इंडेक्स 13580 तक पहुंचा था। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 13588 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि आज इंडेक्स 13630 तक पहुंचा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ है।

आईटी-मेटल शेयर्स में तेजी
आईटी, मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.7 फीसदी और मेटल इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 0.8 फीसदी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी की मजबूती आई है।

बैंक निफ्टी सपाट
हालांकि पीएसयू बैंक, फार्मा, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 20,877 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई के पावर इंडेक्स 0.7 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.25 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं।

इन कंपनियों के शेयर्स उछले
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में आइडिया सेल्युलर 6.2 फीसदी, टीसीएस 3 फीसदी, विप्रो 2.5 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.9 फीसदी, इंफोसिस 1.9 फीसदी, भारती एयरटेल 1.4 फीसदी और आईटीसी 0.8 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में ग्रासिम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अरविंदो फार्मा, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, अदानी पोर्ट्स, एनटीपीसी और मारुति सुजुकी 2.2-0.75 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं।

Advertising