सकारात्मक वैश्विक संकेतों से संभला बाजार

Friday, Oct 14, 2016 - 05:20 PM (IST)

मुंबईः तेल एवं गैस समूह के अच्छे प्रदर्शन तथा सकारात्मक वैश्विक संकेतों के दम पर आज घरेलू शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ 3 महीने के निचले स्तर से वापसी करने में सफल रहे। बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 30.49 अंक यानी 0.11 प्रतिशत मजबूत होकर 27,673.60 अंक पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिवस यह 39.23 अंक लुढ़ककर 3 महीने के निचले स्तर 27,643.11 अंक पर आ गया था। 

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी भी 10.05 अंक यानी 0.12 फीसदी चढ़कर 8,583.40 अंक पर रहा। बी.एस.ई. के 20 में से 15 समूहों में तेजी रही। तेल एवं गैस समूह सर्वाधिक 2.20 फीसदी बढ़त में रहा। एनर्जी, पूंजीगत वस्तुएं, इंडस्ट्रियल्स और यूटिलिटीज समूहों में भी एक प्रतिशत से अधिक की तेजी रही।  सैंसेक्स की कंपनियों में गेल को चार प्रतिशत से अधिक फायदा हुआ। एलएंडटी और टाटा मोटर्स के शेयर भी दो प्रतिशत से अधिक चढ़े। इनके अलावा छोटी एवं मंझौली कंपनियों में भी आज तेजी देखी गई। बी.एस.ई. का मिडकैप 0.81 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.83 फीसदी बढ़त में रहे।  वैश्विक बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिले। 

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.49 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.88 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.36 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.08 प्रतिशत बढ़त में रहे। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई शुरूआती कारोबार में 0.82 प्रतिशत बढ़त में रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 2973 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। 

बीएसई के कुल 20 समूहों में 15 में तेजी रही जबकि 5 में गिरावट देखी गई। तेल एवं गैस समूह में सर्वाधिक 2.20 प्रतिशत की तेजी रही। एनर्जी 1.65 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तुएं 1.56 फीसदी, इंडस्ट्रियल्स 1.37 फीसदी तथा यूटिलिटीज 1.28 फीसदी की तेजी में रहे। इनके अलावा बढ़त में रहे अन्य समूह 0.10 से 0.85 फीसदी चढ़े। 

टैलीकॉम समूह सर्वाधिक 0.76 प्रतिशत गिरा। टेक 0.73 फीसदी, धातु 0.52 फीसदी, आईटी 0.50 फीसदी और सीडीजीएंडएस 0.21 फीसदी की गिरावट में रहे। सैंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयर बढ़त में रहे। शेष 14 कंपनियों में बिकवाली देखी गई। सार्वजनिक क्षेत्र की गेल सर्वाधिक 4.05 प्रतिशत के मुनाफे में रही। इसके अलावा एलएंडटी 2.51 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.05 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.94 फीसदी, पावरग्रिड कॉरपोरेशन 1.69 फीसदी, ओ.एन.जी.सी. 1.65 फीसदी, टी.सी.एस. 1.61 फीसदी, अदानी पोर्ट्स 1.11 फीसदी, एस.बी.आई. 0.88 फीसदी, सिप्ला 0.81 फीसदी, सन फार्मा 0.72 फीसदी, एन.टी.पी.सी. 0.38 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.37 फीसदी, आई.टी.सी. और आई.सी.आई.सी.आई. बैंक दोनों 0.27 फीसदी तथा एच.डी.एफ.सी. बैंक 0.05 फीसदी की बढ़त में रहे। आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयर सर्वाधिक 2.34 फीसदी लुढ़क गए। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर्स 2.32 प्रतिशत, एच.डी.एफ.सी. 1.44 प्रतिशत, ल्युपिन 1.09 प्रतिशत, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 0.88 प्रतिशत, कोल इंडिया 0.86 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.75 प्रतिशत, डॉ. रेड्डीज 0.67 प्रतिशत, विप्रो 0.54 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.49 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.47 प्रतिशत, एशियन पेंर्ट्स 0.42 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 0.32 प्रतिशत तथा भारती एयरटेल 0.23 प्रतिशत की गिरावट में रहे। 
 

Advertising