बाजार में मिलाजुला कारोबार, सेंसेक्स 10 अंक चढ़ा और निफ्टी 11555 पर बंद

Tuesday, Jul 09, 2019 - 03:37 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 10.25 अंक यानि 0.026 फीसदी बढ़कर 38,730.82 पर और निफ्टी 2.70 अंक यानि 0.003 फीसदी गिरकर 11,555.90 पर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 153.78 अंक यानी 0.40 फीसदी गिरकर 38,566.79 पर और निफ्टी 58.55 अंक यानी 0.51 फीसदी गिरकर 11,500.05 पर खुला। इस सप्ताह में निवेशकों की नजर औद्योगिक उत्पादन और खुदरा महंगाई के आंकड़ों पर रहेगी

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.05 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.63 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक, मेटल, ऑटो और आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.01 फीसदी, बैंक निफ्टी 0.11 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.79 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, आईओसी, हीरो मोटोकॉर्प, लार्सन, रिलायंस

टॉप लूजर्स
टाइटन, यूपीएल, गेल, यस बैंक, टीसीएस, एचसीएल टेक, आईटीसी, एशियन पेंट्स

Supreet Kaur

Advertising