नई ऊंचाई पर बाजार, सैंसेक्स पहली बार 38279 पर और निफ्टी 11550 के पार बंद

Monday, Aug 20, 2018 - 03:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार नई उंचाई पर बंद हुए। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 330.87 अंक यानि 0.87 फीसदी बढ़कर 38,278.75 पर और निफ्टी 81 अंक यानि 0.71 फीसदी बढ़कर 11,551.75 पर बंद हुआ।



मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त दिखी है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1.05 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.80 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंकिंग शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 145 अंक बढ़कर 28274 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी मेटल में 2.50 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.12 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 1.10 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 1.09 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।



टॉप गेनर्स
लार्सन, आइडिया, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, हिंडाल्को, वेदांता, टाटा स्टील

टॉप लूजर्स
इंफोसिस, गेल, टाइटन, एचसीएल टेक, लुपिन, मारुति सुजुकी, ऐक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक
 

Supreet Kaur

Advertising