लाल निशान पर बाजार, सेंसेक्स 77 अंक गिरा और निफ्टी 11665 पर खुला

Thursday, Jul 18, 2019 - 09:18 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 77.47 अंक यानी 0.20 फीसदी गिरकर 39,138.17 पर और निफ्टी 22.20 अंक यानी 0.19 फीसदी गिरकर 11,665.30  पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

ऑटो शेयरों में गिरावट
बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.53 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 10 अंक गिरकर 30725 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, आईटी इंडेक्स 1.01 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में आज कमजोरी दिख रही है। कल अमेरिका बाजार गिरावट पर बंद हुए थे। कल के कारोबार में डाओ में दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली और ये 115 अंक फिसलकर बंद हुआ। S&P 500 और Nasdaq भी लाल निशान में बंद हुए। एशियाई बाजारों में आज कमजोरी दिख रही है। निक्केई 1.5 फीसदी से ज्यादा फिसल गया है। एसजीएक्स निफ्टी भी दबाव नजर आ रहा है। इस बीच क्रूड में भी नरमी नजर आ रही है। जापान का बाजार निक्केई 343.06 अंक यानी 1.60 फीसदी टूटकर 21,126.12 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 18.00 अंक यानि 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,655.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.16 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 119.03 अंक यानी 0.42 फीसदी की कमजोरी के साथ 28,474.14 के स्तर पर नजर आ रहा है।

टॉप गेनर्स
विप्रो, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, आयशर मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस

टॉप लूजर्स
यस बैंक, वेदांता, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, सन फार्मा

Supreet Kaur

Advertising