शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 287 अंक गिरा और निफ्टी 10150 के नीचे बंद

Tuesday, Oct 23, 2018 - 03:34 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 287.15 अंक यानी 0.84 फीसदी गिरकर 33,847.23 पर और निफ्टी 98.45 अंक यानी 0.96 फीसदी गिरकर 10,146.80 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.89 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.21 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.86 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, ऑटो और फार्मा शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 106 अंक गिरकर 24972 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 0.59 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 2.89 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
एचपीसीएल, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, अदानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, यस बैंक

टॉप लूजर्स
एशियन पेंट्स, सन फार्मा, ग्रासिम, विप्रो, टीसीएस, इंफोसिस

Supreet Kaur

Advertising