बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 180 अंक गिरा और निफ्टी 10122 पर खुला

Friday, Oct 26, 2018 - 09:17 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 180.16 अंक यानी 0.53 फीसदी गिरकर 33,509.93 पर और निफ्टी 2.55 अंक यानी 0.03 फीसदी गिरकर 10,122.35 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक, मेटल और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.42 फीसदी, बैंक निफ्टी 0.39 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.94 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 401 अंक यानि 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 24,984.5 के स्तर पर, नैस्डैक 210 अंक यानि 3 फीसदी की मजबूती के साथ 7,318.3 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 49.5 अंक यानि करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ 2,705.6 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में नरमी का माहौल नजर आ रहा है। जापान का बाजार निक्केई मामूली बढ़त के साथ 21,286 के स्तर पर, हैंग सेंग 91 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 24,904 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 23 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 10,160 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
एसबीआई, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, आईटीसी, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प

टॉप लूजर्स
यस बैंक, एनटीपीसी, आईओसी, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, टीसीएस

Supreet Kaur

Advertising