बाजार में गिरावट हावी, सेंसेक्स 155 अंक गिरा और निफ्टी 11477 के स्तर पर बंद

Monday, Sep 30, 2019 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 155.24 अंक यानी 0.40 फीसदी गिरकर 38,667.33 पर और निफ्टी 34.75 अंक यानी 0.30 फीसदी गिरकर 11,477.65 के स्तर पर बंद हुआ।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.21 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 1.13 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी इंडेक्स 773 अंक गिरकर 29103 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.03 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। आज मीडिया, फार्मा में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का मीडिया इंडेक्स 2.12 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.90 फीसदी गिरकर बंद हुए है।

टॉप गेनर्स
भारती एयरटेल, यूपीएल, एचसीएल टेक, इंफोसिस, आईटीसी, टीसीएस

टॉप लूजर्स
यस बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, एचडीएफसी
 

Supreet Kaur

Advertising