बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 150 अंक गिरा और निफ्टी 10360 पर बंद

Thursday, Mar 15, 2018 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार  गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 150 अंक यानि 0.44 फीसदी गिरकर 33,685.54 पर और निफ्टी 50.75 अंक यानि 0.49 फीसदी गिरकर 10,360 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज सैंसेक्स 33,677 अंक तक लुढ़का और निफ्टी 10,357 अंक तक पहुंच गया।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.49 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.28 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.80 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
आज मेटल, ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में दबाव देखने को मिला है। बैंक निफ्टी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 24,738 के स्तर पर बंद हुआ है। 

टॉप गेनर्स
एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक

टॉप लूजर्स
यस बैंक, रिलायंस, गेल, आइडिया, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल

Advertising