शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ, सैंसेक्स करीब 100 अंक गिरा

Monday, Mar 27, 2017 - 09:33 AM (IST)

नई दिल्लीः हफ्ते की शुरुआत घरेलू बाजारों के लिए कमजोरी के साथ हुई है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी नजर आ रही है। एशियाई बाजारों में दबाव के चलते घरेलू बाजारों पर असर हुआ है। कमजोरी के इस माहौल में सैंसेक्स  92 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 29,329 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 33 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 9,075 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में मामूली बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

मेटल, फार्मा में गिरावट
फार्मा, मेटल और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव है। निफ्टी के फार्मा, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी गिरकर 21,095 के आसपास है। हालांकि पीएसयू बैंकों और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में थोड़ी खरीदारी आई है।

एसबीआई, एक्सिस बैंक के शेयरों में बढ़त
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, अरविंदो फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आइडिया, ल्यूपिन, टाटा स्टील और बीएचईएल 2.25-0.75 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा, ग्रासिम, पावर ग्रिड, एचयूएल, गेल, एसबीआई, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक 0.7-0.3 फीसदी तक बढ़े हैं।

Advertising