RBI पॉलिसी के बाद सैंसेक्स 47 अंक नीचे, निफ्टी 9262 पर बंद

Thursday, Apr 06, 2017 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्लीः आर.बी.आई. द्वारा रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किए जाने की घोषणा के बाद स्टॉक मार्कीट में रिकवरी देखने को मिली और कारोबार के अंत में मार्कीट हल्की गिरावट के के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में सैंसेक्स 46.90 अंक लुढ़ककर 29,927.34 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 3.20 अंक की मामूली गिरावट के साथ 9,261.95 अंक बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप (0.01 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.51 फीसदी) की गिरावट हुई है।

मेटल और रियल्टी सेक्टर में तेजी
ऑटो, आईटी, मेटल और रियल्टी सेक्टर में तेजी हुई है। वहीं निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी, फार्मा, सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक में कमजोरी हुई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर रियल्टी इंडेक्स 0.90 फीसदी की तेजी साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

टॉप गेनर-टॉप लूजर
दिग्गज शेयर्स की बात की जाए तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 26 हरे निशान में और 25 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील, जील, बजाज ऑटो, अंबूजा सीमेंट के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट हिंडाल्को, आई.टी.सी., एस.बी.आई.एन., आई.सी.आई.सी.आई. बैंक और कोल इंडिया के शेयर्स में हुई है।
 

Advertising