शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 1.17 लाख करोड़

Wednesday, Mar 22, 2017 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्लीः खराब ग्लोबल संकेतों के चलते आज घरेलू बाजारों में दबाव देखने को मिला है। लगातार चौथे दिन बाजारों में कमजोरी हावी रही। सैंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। निफ्टी 9030 के करीब आ गया है, जबकि सैंसेक्स 29200 के नीचे फिसल गया है। आज के कारोबार में निफ्टी ने 9019.3 तक गोता लगाया, जबकि सैंसेक्स 29137.5 तक फिसल गया था। सैंसेक्स 318 अंक यानि 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 29,168 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 91 अंक यानि 1 फीसदी गिरकर 9,030 के स्तर पर बंद हुआ है।गिरावट के साथ बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्कीट कैप 1.17 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर आ गया। ये पिछले बंद स्तर के मुकाबले एक लाख करोड़ रुपए कम है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ है।

रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी
ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी है। बैंक निफ्टी 1.1 फीसदी लुढ़ककर 20,781 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.6 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.7 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 1.3 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 2 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.1 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1.1 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।

Advertising