सैंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट, निफ्टी 9200 के नीचे बंद

Friday, Apr 07, 2017 - 04:10 PM (IST)

नई दिल्लीः सीरिया पर अमरीकी हमले से बाजार आज सहमा दिखाई दिया और आखिरी घंटे में बाजार फिसल गया, जिसके चलते निफ्टी 9200 के नीचे चला गया जबकि सैंसेक्स भी 200 प्वाइंट से ज्यादा टूट कर बंद हुआ। आज के कारोबार में मेटल, फार्मा, बैंक शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली और मिडकैप शेयरों की भी हिम्मत टूटी नजर आई। सैंसेक्स 220.73 अंक यानि 0.74 फीसदी गिरकर 29,706.61 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 63.65 यानि 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 9,198.3 पर बंद हुआ है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी 
बाजार में आज दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं बी.एस.ई. का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.50 फीसदी का बढ़त के साथ बंद हुआ।

बैंक निफ्टी में गिरावट
आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव देखने को मिला जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.90 फीसदी की कमजोरी के साथ 21430 के स्तर के आसपास बंद हुआ। कारोबार के आखिरी घंटो में हुई चौतरफा बिकवाली में आज फार्मा, मेटल, रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 1.8 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा निफ्टी के आई.टी. इंडेक्स में 0.50 फीसदी, एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 0.50 और ऑटो इंडेक्स में भी 0.40 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स में गिरावट
ट्राई द्वारा जियो की प्राइम मेंबर प्लान पर रोक लगाए जाने के आदेश के बाद शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान स्टॉक में 1.6 फीसदी तक की गिरावट हुई। वहीं जियो पर पाबंदी की खबर के बाद राइवल भारती एयरटेल के स्टॉक्स में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली।


 

Advertising