शेयर बाजार 5 महीने के उच्चतम स्तर पर

Friday, Feb 17, 2017 - 04:46 PM (IST)

मुंबईः अमरीका में बांड यील्ड घटने तथा घरेलू स्तर पर एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली से आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और यह लगभग 5 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 0.59 प्रतिशत यानी 167.48 अंक चढ़कर 23 सितंबर के बाद के उच्चतम स्तर 28,468.75 अंक पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.50 अंक की बढ़त में 8,821.70 अंक पर रहा।  

रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक में विदेशी निवेश का प्रतिशत अधिकतम सीमा से कम होने के मद्देनजर गुरुवार शाम उसमें नए विदेशी निवेश पर लगा प्रतिबंध हटा लिया था। इससे आज बाजार खुलते ही एक समय उसके शेयर 9 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए। हालांकि, अंतत: यह 3.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,377.15 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ। सैंसेक्स की आज की तेजी में उसका योगदान करीब 110 अंक का रहा। अन्य कंपनियों में सनफार्मा, सिप्ला, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस भी हरे निशान में बंद हुए।  

अमरीका में बांड यील्ड घटने से निवेशकों ने घरेलू बाजार में लिवाली पर जोर दिया। साथ ही एचडीएफसी बैंक की तेजी से मिले समर्थन के बल पर सैंसेक्स 369.18 अंक की तेजी में 28,670.43 अंक पर खुला और खुलते ही 28,726.26 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, कुछ देर बाद इसकी तेजी कुछ कम हुई लेकिन पूरे दिन यह हरे निशान में रहा। कारोबार के दौरान 28,410.91 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 167.48 अंक की बढ़त में 28,468.75 अंक पर रहा। निफ्टी भी 105.40 अंक की तेजी के साथ 8,883.70 अंक पर खुला। 

कारोबार के दौरान 8,896.45 अंक के दिवस के उच्चतम तथा 8,804.25 अंक के निचले स्तर को छूने के बाद यह 43.70 अंक की तेजी में 8,821.70 अंक पर बंद हुआ।  मझौली तथा छोटी कंपनियों में अपेक्षाकृत कम तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 0.53 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.40 प्रतिशत मजबूत होकर क्रमश: 13,422.89 अंक तथा 13,467.64 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 3,018 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,424 कंपनियों के शेयर हरे निशान में तथा 1,388 के लाल निशान में रहे जबकि 208 के शेयर उतार-चढ़ाव से होते हुये स्थिर बंद हुए। 

Advertising