सपाट होकर बंद सैंसेक्स-निफ्टी, स्मॉलकैप ने मचाया धमाल

Monday, Jun 27, 2016 - 04:47 PM (IST)

मुंबईः मॉनसून सीजन में अच्छी बारिश और मॉनसून के देर तक सक्रिय रहने के अनुमान से घरेलू शेयर बाजार आज ब्रिग्जिट के दबाव को दरकिनार करते हुए लगभग सपाट रहने में सफल रहा। बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 5.25 अंक ऊपर 26402.96 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 6.10 अंक उठकर 8094.70 अंक पर लगभग सपाट रहा। 

 

ब्रिटेन के यूरोियन युनियन का साथ छोडऩे के फैसले से युरोपीय अर्थव्यवस्था के एक बार फिर मंदी की चपेट में आने की आशंका से वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर बनी चिंता में निवेशकों ने बिकवाली का रुख किया। वहीं, स्थानीय स्तर पर मॉनसून सीजन की अवधि लंबी खिंचने के अनुमान से कारोबार के दौरान उन्होंने लिवाली भी की। इससे उतार-चढ़ाव से गुजरता हुआ सैंसेक्स और निफ्टी सपाट रहा। शुरूआती कारोबार में सैंसेक्स 49.9 अंक गिरकर 26347.81 अंक पर खुला। लिवाली होने से दोपहर बाद यह 26493.51 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा लेकिन बिकवाली होने से यह आखिरी कारोबारी घंटे में 26262.72 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया। 

 

अंत में संभलने की कोशिशों की बदौलत गत दिवस के 26397.71 अंक के मुकाबले 5.25 अंक बढ़कर 26402.96 अंक पर रहा। निफ्टी की शुरूआत भी कमजोर रही। यह 49.25 अंक उतरकर 8039.35 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान यही इसका न्यूनतम स्तर भी रहा। लिवाली के बल पर दोपहर के बाद 8120.65 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ। अंत में गत दिवस के 8088.60 अंक की तुलना में 6.10 अंक उठकर 8094.70 अंक पर रहा। बड़ी कम्पनियों के मुकाबले छोटी और मझौली कम्पनियों में निवेशधारणा मजबूत रही। 

 

बी.एस.ई. का मिडकैप 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 11404.05 अंक और स्मॉलकैप 1.52 अंक की मजबूती लेकर 11449.75 अंक पर बंद हुआ। ऑटो, दूरसंचार, टेक और आई.टी. समूह की 1.86 फीसदी तक की गिरावट को छोड़कर बी.एस.ई. की 16 समूहों में तेजी रही। हैल्थकेयर समूह के शेयर सबसे अधिक 2.01 फीसदी चढ़े। बी.एस.ई. में कुल 2787 कम्पनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1821 में लिवाली और 787 में बिकवाली हुई जबकि 179 के भाव अपरिवर्तित रहे। 

Advertising