शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 562 अंक लुढ़का और निफ्टी 10767 के स्तर पर

Thursday, Aug 22, 2019 - 03:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स 562.15 अंक यानी 1.56 फीसदी गिरकर 36,498.22 पर और निफ्टी 151.50 अंक यानी 1.32 फीसदी गिरकर 10,767.20 पर पहुंच गया। वहीं ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 58.97 अंक यानी 0.16 फीसदी गिरकर 37,001.40 पर और निफ्टी 13.40 अंक यानी 0.12 फीसदी गिरकर 10,905.30 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.16 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 1.43 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 3.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 700 अंक गिरकर 27017 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, ऑटो इंडेक्स 1.59 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एसजीएक्स निफ्टी में सुस्त कारोबार हो रहा है। उधर रिटेल कंपनियों के अच्छे नतीजों से अमेरिकी मार्केट में खरीदारी लौटी है। कल के कारोबार में डाओ 240 अंक चढ़कर बंद हुआ। S&P 500 और नैस्डैक में भी बढ़त दर्ज हुई। रिटेल कंपनियों के अच्छे नतीजों से सेंटिमेंट सुधरा है। उधर ट्रंप का एक और बयान आया है। उन्होंने कहा है कि EU से डील करना बेहद मुश्किल काम है। 

टॉप गेनर्स
यस बैंक, ब्रिटानिया, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, यूपीएल, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन, एचडीएफसी

टॉप लूजर्स
इंडियाबुल्स हाउसिंग, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को, एचसीएल टेक, कोल इंडिया, ओएनजीसी
 

Supreet Kaur

Advertising