बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 109 अंक लुढ़का और निफ्टी 11530 पर खुला

Friday, Sep 27, 2019 - 09:17 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 109.13 अंक यानी 0.28 फीसदी गिरकर 38,880.61 पर और निफ्टी 42.20 अंक यानी 0.36 फीसदी गिरकर 11,530.10 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 91 अंक गिरकर 29911 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी के ऑटो इंडेक्स 0.90 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.76 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में आज कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। SGX NIFTY पर भी हल्का दबाव है। उधर ट्रेड डील पर अनिश्चितता के बीच कल अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे। अमेरिकी बाजारों पर नजर डालें तो कल US मार्केट 0.5 फीसदी कमजोर बंद हुए थे। कल के कारोबार में डाओ 80 अंक फिसला था। नैस्डैक भी कमजोर बंद हुआ था। उधर खबरें हैं कि US-चीन ट्रेड वार्ता 10 अक्टूबर को फिर शुरू हो सकती है।

टॉप गेनर्स
एनटीपीसी, आईओसी, इंफोसिस, आईटीसी, विप्रो, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस

टॉप लूजर्स
यस बैंक, टाटा मोटर्स, गेल, वेदांता, नेस्ले, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा
 

Supreet Kaur

Advertising