बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ, सैंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा गिरा

Friday, Aug 18, 2017 - 09:32 AM (IST)

नई दिल्लीः खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। निफ्टी 9850 के नीचे फिसल गया है, जबकि सैंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की कमजोरी आई है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल सैंसेक्स 203 अंक यानी 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 31,592 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 67 अंक यानी 0.7 फीसदी गिरकर 9,837 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली नजर आ रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1 फीसदी की कमजोरी आई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी लुढ़का है।

बैंकिंग शेयर्स में गिरावट
बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी तक कमजोर होकर 24,058 के स्तर पर आ गया है। बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली हावी हुई है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.25 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

Advertising