बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 94 अंक गिरा और निफ्टी 11481 के स्तर पर खुला

Monday, Sep 30, 2019 - 09:17 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 93.78 अंक यानी 0.24 फीसदी गिरकर 38,728.79 पर और निफ्टी 30.75 अंक यानी 0.27 फीसदी गिरकर 11,481.65 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 176 अंक गिरकर 29700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, मेटल इंडेक्स 1.37 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
एचसीएल टेक, बीपीसीएल, भारती एयरटेल, टीसीएस, ऐक्सिस बैंक, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प

टॉप लूजर्स
सिप्ला, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, यस बैंक, एशियन पेंट्स, वेदांता, इंडसइंड बैंक

Supreet Kaur

Advertising