बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 92 अंक गिरा और निफ्टी 10750 के करीब खुला

Wednesday, May 16, 2018 - 10:17 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 91.59 अंक यानि 0.26 फीसदी गिरकर 35,452.35 पर और निफ्टी 49.90 अंक यानि 0.46 फीसदी गिरकर 10,751.95 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स 300 अंकों तक लुढ़क गया और निफ्टी 10700 के नीचे चला गया। जानकार मान रहे हैं कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने पर शेयर बाजार पर दबाव देखा जा रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.44 फीसदी जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स 0.44 फीसदी गिरा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी गिरा है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंक, ऑटो, मेटल, आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 197 अंक गिरकर 26276 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 0.48 फीसदी, मेटल में 0.23 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
ब्याज दरें बढ़ने के डर से अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 193 अंक यानि 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 24,706.4 के स्तर पर, नैस्डैक 59.7 अंक यानि 0.8 फीसदी गिरकर 7,351.6 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 18.7 अंक यानि 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,711.5 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 75 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 22,743.2 के स्तर पर,  हैंग सेंग 227 अंक यानि 0.75 फीसदी गिरकर 30,925 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 70.5 अंक यानि 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,755 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
लुपिन, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प, विप्रो, एचडीएफसी

टॉप लूजर्स
सिप्ला, आईसीआईसीआई बैंक, गेल, हीरो मोटोकॉर्प, ऐक्सिस बैंक, एसबीआई

Supreet Kaur

Advertising