शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 561 अंक गिरा और निफ्टी 10941 के स्तर पर

Tuesday, Aug 13, 2019 - 02:56 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 561.98 अंक यानी 1.50 फीसदी गिरकर 37,019.93 पर और निफ्टी 168.10 अंक यानी 1.51 फीसदी गिरकर 10,941.55 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 104.92 अंक यानी 0.28 फीसदी गिरकर 37,476.99 पर और निफ्टी 32.20 अंक यानी 0.29 फीसदी गिरकर 11,077.45 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.40 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 2.21 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 700 अंक गिरकर 27732 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, आईटी इंडेक्स 2.26 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। लेकिन SGX NIFTY में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। जापान का बाजार निक्केई 244.31 अंक यानी 1.18 फीसदी टूटकर 20,440.51 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 36.50 अंक यानि 0.33 फीसदी की मजबूती के साथ 11,126.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.89 फीसदी और हैंगसेंग 355.55 अंक यानी 1.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,469.17 के स्तर पर नजर आ रहा है।

टॉप गेनर्स
रिलायंस, इंडियाबुल्स हाउसिंग, गेल, सन फार्मा, हिंडाल्को, पावर ग्रिड कॉर्प, टाटा मोटर्स

टॉप लूजर्स
यस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल
 

Supreet Kaur

Advertising