वित्त वर्ष के आखिरी दिन शेयर बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 50 अंक गिरा

Friday, Mar 31, 2017 - 12:30 PM (IST)

नई दिल्लीः अप्रैल सीरीज की बाजार ने कमजोरी के साथ शुरुआत की है। सैंसेक्स और निफ्टी में मामूली कमजोरी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स 46 अंक यानि 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 29,602 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 10.5 अंक यानि 0.1 फीसदी गिरकर 9,163.3 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी
हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी तक बढ़ गया है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक उछल गया है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव दिख रहा है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 21,503 के स्तर पर आ गया है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.3 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी का माहौल है।

हिंडाल्को, टाटा स्टील के शेयर्स उछले
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्रा, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, एचडीएफसी, एसबीआई, हीरो मोटो और भारती एयरटेल 3.2-0.6 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, टाटा स्टील, जी एंटरटेनमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईओसी, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी और कोल इंडिया 1.5-0.5 फीसदी तक उछले हैं।

Advertising